राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के ग्राम घेरूघाट बुथ क्रमांक 47 में जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो के अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां संस्करण सुना। आज मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात पूरे देश में सर्व वर्ग एवं समूचे देशवासियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। प्रधानमंत्री ने कहा हमें सदैव दूसरों के गुणों की प्रशंसा करनी चाहिए एवं उनके गुणों से सिख लेनी चाहिए। हर गुणी व्यक्ति से सीख लेनी चाहिए और उसे प्रेरणा मान कर अच्छे कार्य करने चाहिए। मेरे लिए मन की बात अब लोगों के लिये काम की बात बन गई है। मेरे लिए मन की बात आस्था पूजा और व्रत है।
प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल बात को आत्मसात करते हुए जगजीत सिंह भाटिया के द्वारा घेरूघाट के ग्रामीण जनों के साथ मन की बात सुनने के उपरांत स्थानीय संसाधनों से तैयार किए गए शीतल जल रखने का पात्र मटका (घड़ा) 100वें मन की बात में 100 नग मटका (घड़ा) का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवक राम सरपंच घेरुघाट, हिरदेराम नेताम बूथ अध्यक्ष, तीरथ नेताम बूथ सचिव, भुवन लाल मंडावी बीएलए 2, नेहरु मंडावी युवा प्रमुख, रामगुलाल साकरे, भुजबल नेताम, जोहन सहारे, दयाराम नेताम, रामदास साकरे, रामाधार मंडावी, पंचराम लाडेकर, बिजेंद्र नेताम, जयराम कोर्राम, शिवलाल, सरजू नेताम, बचन लाल सेवता, धनसाय, दशरथ मंडावी, ईश्वर मंडावी, विना साकरे, अंजनी बाई, उमा बाई, दुकाल नेताम, चित्ररेखा नेताम, सुरजा बाई, ओमिन नेताम, भुनेश्वरी नेताम, नंदनी उइके, सरस्वती नेताम, सावित्री यादव, सोहन तुमरेकी, बिसन बाई, मीना बाई, मिलापा बाई, हेमेन उइके, सावली कोर्राम, मीना बाई, चंद्रकला जम्बुलकर, सुभोतिन पडोती, हेमंत नेताम, प्रियंका अम्बादे, चम्पी यादव, अनुसुइया कोर्राम, सोहागी, सलेन्द्री नेताम, निर्मला, सोहाद्र बाई, प्रमिला बाई, जानकी बाई, गनिता बाई, कौशिल्या बाई, कुंवारिया बाई, दसरी बाई, हिरोंदा बाई, निर्मला बाई, फगनी बाई, सुराज बाई, राजेश्वरी बाई, आशा बाई, जयंत्री बाई, सजनबती, कुमारी बाई, आनंदी बाई, तामेश्वरी बाई, सुशीला बाई, धनसिर, सुंदरिया बाई, गोमती बाई, सरिता बाई, दुरपति बाई, उर्मिला बाई, प्रीति, कांति बाई, टिकेश्वरी बाई, धनेश्वरी बाई, कस्तूरा, उदय राम, गयादास, पुनाराम, गेंदलाल, फगवाराम, संतराम, दशरथ, लतखोर, मेहुल, नेहरु, हिरदेराम, सेवक राम, बचन, जिधन, संदीप, नरेश कुमार, नागेश, लष्मी लाल, सेवती बाई, अहिमत बाई, तीजिया बाई, शेखर, जनक, बीरबल, अंशु, विजय, अमर सिंह, सोनुराम, राय सिंह, महेंद्र, भुवन, ईश्वर, मोहन, बहूर सिंग, लल्लू राम, चरण कुमार, महावीर, भूपेंद्र, तेजराम, भवानी, टाकेश्वर, ग्वालिन, बिम्मन, कीर्तन, सुखचरण, महेंद्र राव, जीवन, मनीष, पिंटू, सुनील, उमेश, संध्या, दिलीप, सुरेश कुमार, तुलसी, महंगू राम, हेमलाल, नंद कुमार, शारदा, तामिन, छबिलाल, लखन केशोराम, पुनुराम, दीपक, तीरथ, नारद, जगदेव आदि उपस्थित थे।
