राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंघोला में महिला समूह द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पावन आयोजन व शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार शामिल हुए। यहां उन्होंने महिला समूह व ग्रामीणों के धार्मिक आयोजनों के प्रयास को सरहाते हुए सनातन संस्कृति को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथ-पुराण को युवा पीढ़ी न केवल सुने, बल्कि इसे आत्मसात भी करें।
आयोजन के दौरान यहां शोभायात्रा निकाली गई, जिसने ग्राम भ्रमण किया। इस दौरान युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार भी मौजूद रहे। श्री मुदलियार ने इस दौरान कहा कि-धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बन पाना ही बड़ा सौभाग्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पर्वों और अलग-अलग समय पर पारंपरिक आयोजन को नई दिशा देते हुए इसके लिए पृथक से पंचायतों को प्रति वर्ष राशि देने की घोषणा की है। सरकार ने जिम्मेदारी उठाई है कि हमारे त्यौहार व उससे जुड़ी मान्यताओं की मर्यादा बनी रहे और उसे सम्मान मिले। छत्तीसगढ़ सरकार, भरोसे की सरकार है, जिसने छत्तीसगढ़वासियों की वास्तविक आवश्यकताओं के लिए काम किया है। इस दौरान श्री मुदलियार के साथ जनपद सदस्य डोमार साहू, यशवंत साहू, कमल नारायण साहू, विशाल साहू, भुवन लाल साहू, सरोज साहू, अंबिका साहू, लता साहू, कुमारीबाई साहू मौजूद थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण आयोजन में शामिल हुए।

