राजनांदगांव। ग्राम पदुमतरा की पुण्यधरा पर पहली बार भव्य स्तर पर आयोजित होने जा रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह (2 से 8 जनवरी 2026) की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। आयोजन की औपचारिक शुरुआत 7 दिसंबर को कथा स्थल पर होने वाले भूमिपूजन से होगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम दिनांक 07 दिसंबर 2025, दिन रविवार, दोपहर 12 बजे, श्री राम मंदिर परिसर के पास, ग्राम पदुमतरा में संपन्न होगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति, महिला मंडल, भागवत समिति एवं समस्त ग्रामवासी संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
आगामी जनवरी में होने वाली कथा का वाचन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक आचार्य पं. रामानुज युवराज पाण्डेय करेंगे। कथावाचन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। भूमिपूजन के साथ ही कथा आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी जाएँगी।
श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि क्षेत्र के अनेक सम्माननीय जन इस शुभ अवसर में शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत सभापति शीला टाकेश सिन्हा, जनपद अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा, जनपद सदस्य ललिता साहू, ग्राम सरपंच हिना साहू, सभी पंचगण, समाजसेवी एवं क्षेत्र के वरिष्ठजनों को ससम्मान आमंत्रित किया गया है।
ग्राम पदुमतरा में पहली बार होने वाले इस विराट आध्यात्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में उल्लास और श्रद्धा का वातावरण निर्मित हो गया है। ग्रामीणजन कथा सप्ताह को लेकर विशेष रूप से सक्रिय और उत्साहित हैं।










