राजनांदगांव। ग्राम पंचायत धामनसरा की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गौरी पटेल ने सभी ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, आप सभी के विश्वास एवं सहयोग से मुझे यह जिम्मेदारी मिली है। मैं गांव के विकास, शिक्षा, स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगी। हम सब मिलकर इसे आदर्श गांव बनाएंगे। गौरी पटेल के इस भावनात्मक संदेश से गांववासियों में उत्साह का संचार हुआ है तथा सभी ने उनके नेतृत्व में गांव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।