राजनांदगांव। ब्राह्मणपारा वार्ड में मृत नंदी के शव को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटे जाने का वीडियो वायरल होते ही शहरभर में आक्रोश फैल गया। घटना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नगर निगम के कर्मी मृत नंदी को उठाने पहुंचे थे, इस दौरान लापरवाहीपूर्वक शव को ट्रैक्टर से बांधकर सड़क पर घसीटा गया। वीडियो सामने आते ही बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।
इसी बीच ग्राम लिटिया के गौठान से भी गंभीर लापरवाही सामने आई। आरोप है कि पंचायत द्वारा समस्त गौवंशों को बिना किसी व्यवस्था के गौठान में डाल दिया गया। भोजन-पानी की कमी से आधा दर्जन से अधिक गौवंशों की मौत हो गई, जिनके शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले।
बजरंग दल ने कहा कि गाय राजनीति का नहीं, आस्था का विषय है। उन्होंने चेतावनी दी कि गौवंश का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इन विषयों को लेकर बजरंग दल विभाग सहसंयोजक सुनील सेन, विहिप जिला मंत्री त्रिगुण सदानी, जिला संयोजक राहुल मिश्रा, सेवा प्रमुख राजू तंवर, जिला विद्यार्थी प्रमुख गगन साहू, जिला सहसंयोजक अंशुल कसार, गौरक्षा प्रमुख प्रिंस हाथीबेड, विहिप गौ रक्षा प्रमुख विकास जागिड़ सहित नगर संयोजक मोहित यादव, अभिषेक शर्मा, दीप यदुवंशी, गौरव शर्मा, राहुल ताम्रकार, प्रतीक गडलवाल, सतरंग ताम्रकार, वेदांश शर्मा, बोनी देवांगन, दीपक सिन्हा, विवेक ताम्रकार, यश सोनी, आशीष सोनी, सत्यम जायसवाल, सागर यादव, प्रणय मुल्लेवर, किस्सू सोनी आदि बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे।
