गौरव गाथा गीत लेखन और वाचन स्पर्धा में किशोर माहेश्वरी प्रथम.
दिग्विजय महाविद्यालय के 66 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “महाविद्यालय की गौरव गाथा – 1957 से अब तक” विषय पर गीत लेखन और वाचन प्रतियोगिता का आयोजन.
*राजनांदगाँव। स्थानीय दिग्विजय महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम गत 13 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित किये गये थे। जिसके अंतर्गत दिनांक 14 जुलाई 2023 को “महाविद्यालय की गौरव गाथा – 1957 से अब तक” विषय पर गीत लेखन और वाचन सहित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
उक्त प्रतियोगिता ओपन स्तर पर आयोजित थी जिसमें महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं राजनांदगांव नगर के समस्त नागरिकों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी।
“महाविद्यालय की गौरव गाथा – 1957 से अब तक” विषय पर गीत लेखन और वाचन में योग दर्शन के प्रतिभावान विद्यार्थी किशोर माहेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और महाविद्यालय की ही प्राध्यापिका डॉ. सोनल मिश्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के लिये क्रमशः 1001/- और 501/- नगद रखे गये थे।प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जारी :-किशोर माहेश्वरी9303604386.