राजनांदगांव। बीते रविवार की रात नेशनल हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 9 गौमाताओं की मौत के बाद शिवसेना ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले के लालबाग थाना में वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है।
शिवसेना जिलाध्यक्ष आकाश सोनी ने बताया कि रात लगभग 2 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए 9 गौमाताओं को कुचल दिया। इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर शिवसेना प्रदेश सचिव कमल सोनी, चन्द्रशेखर शुक्ला, डिगम्बर साहू और टकेश्वर साहू के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद शिवसैनिक लालबाग थाना पहुंचे और वहां अपराध पंजीबद्ध कराया।
जिलाध्यक्ष आकाश सोनी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़कों पर लगातार वाहन चालक गौमाताओं को कुचल रहे हैं और लोग रिपोर्ट दर्ज कराने से बचते हैं। ऐसे में अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाती और घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने बताया कि शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में पिछले 50 दिनों से महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने, गौहत्या करने वालों पर हत्या का मामला दर्ज करने, गौतस्कर वाहनों को राजसात करने और गांव-गांव के गौठानों में मवेशियों को रखकर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।
शिवसेना नेताओं का कहना है कि अभियान के चलते मुख्यमंत्री ने गौधाम बनाने की घोषणा जरूर की है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था अब तक नजर नहीं आई है। सड़कों पर विचरण कर रही गौमाताएं लगातार दुर्घटनाओं की शिकार हो रही हैं। बीती रात का हादसा इसकी ताजा मिसाल है।
