गौठान में कृषि उपकरण व गौ माता की पूजा के बाद पौधरोपण कर मनाया हरेली तिहार0
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा धामनसरा में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल, ग्रामवासियों को दी हरेली पर्व की बधाई
राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धामनसरा में छत्तीसगढ़ के पहले लोक तिहार हरेली पर गौठान में कृषि उपकरण एवं गौ माता की पूजा उपरांत विविध औषधियुक्त पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया। आयोजन समिति के सदस्य योगेन्द्र वैष्णव ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर हरेली पर्व प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को अंचल के ग्राम धामनसरा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छग गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिपं सदस्य अंगेशवर देशमुख राजगामी संपदा सदस्य गोवर्धन देशमुख, सदस्य रमेश खंडेलवाल, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव, युवा नेता रवि साहू शामिल हुए। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर किया गया।
जिसके बाद गौठान में कृषि उपकरण हल, रापा, गैंती की विधिवत पूजा कर गौमाता को आटे की लोंदी खिलाई गई। यहां कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर जैविक दवाईयां, सब्जी के बीज व पौधा वितरण कर गौठान में औषधियुक्त पौधों का वितरण किया गया। वहीं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर लगाकर गौमाता के स्वास्थ्य की जांच की गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा तामेश्वरी साहू आंगनबाड़ी केन्द्र भोड़िया, पीला साहू आंगनबाड़ी केन्द्र भंवरमरा, गोदावरी साहू आंगनबाड़ी केन्द्र भोथीपार खुर्द, नंदेश्वरी लहरे आंगनबाड़ी केन्द्र आरला व तुलसा देवांगन आंगनबाड़ी केन्द्र रीवागहन को केंद्रों हेतु स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने किसान भाई व बहनों को जय जोहार से संबोधन शुरु किया। उन्होंने हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि हरियाली ही तो हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का सृष्टि का श्रृंगार है। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी तब से लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों व छत्तीसगढ़ की विरासत, संस्कृति, व्यंजन ठेठरी, खुरमी सहित छत्तीसगढ़ के खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। गौ माता के लिए प्रदेशभर में लगातार गौठान बनाकर एक अलग ही पहचान बना ली है।
उन्होंने कहा कि – इसी तरह विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलकूद गेढ़ी दौड़, नारियल फेंक, फुगड़ी, कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनाने में अनेकों लोगों का योगदान रहा किन्तु छत्तीसगढ़ को अपनी पहचान बनाने में 22 साल लग गए। इसका बड़ा कारण 15 साल तक भाजपा का राज रहा। छाबड़ा ने कहा कि – आज किसानपुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आते ही विलुप्त हो रही प्रदेश के पारंपारिक त्यौहार, संस्कृति, छत्तीसगढ़ की धरोहर, कला, साहित्य व किसान भाई व छत्तीसगढ़ के एक-एक चिन्हारी को संवारने व नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का काम किसी ने किया है तो वह सिर्फ भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। इसी क्रम में हरेली पर्व पर प्रदेशभर में वृहद रूप से हर गांव, हर घर में पौधरोपण कराया जा रहा है।हरेली महोत्सव पर प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती निशा साहू, लालाराम पटेल, बिसे पटेल, नारायण दास वैष्णव, लोकेश गंगवीर, कृतलाल पटेल, महिला बाल विकास अधिकारी पीआर खुटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयसिंह रोंगट, नायब तहसीलदार सतपाल यादव, जनपद पंचायत के मनीष साहू, बलबीर सिंह, ओपी वैष्णव, मुकेश, हेमचंद देशलहरे, कृषि विभाग से पीके नाग, भगत, पशु चिकित्सा विभाग से एनके जैन, चुम्मन निषाद, पुनु पटेल, कोमल सोरी, धनेश पटेल, टीकाराम पटेल, कीर्ति पटेल, महेश्वरी निषाद, सुनीता पटेल, बिसंतिन पटेल, दिल्ली साहू, शुभम निषाद, रितेश पटेल, कोमल सिंह सोरी, टहल सिंह शोरी, भूषण लाल, यादराम, यशवंत सोरी, अशोक गंगवीर, सोमनाथ पटेल, रितेश कुमार, लालाराम, पुनूराम, राजीव युवा मितान क्लब व महिला समूह व ग्रामवासी उपस्थित थे।