राजनांदगांव। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि ए लड़की नेतागिरी मत कर कहने वाले लोग अब नारी न्याय गारंटी योजना बना कर आमजनों से वोट मांग रहे है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की घोटालो से सुसज्जित सरकार का हाल पूरे प्रदेश ने देखा है, अभी होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का यही हाल होना है, जिस प्रकार से भूपेश बघेल ने लगातार राजनांदगांव की अनदेखी की थी, उसे जनता भूली नहीं है, और सीधा भूपेश बघेल को वापस पाटन भेजने को तैयार बैठी है। राजनांदगांव जिले को अव्यवस्थित तरीके से छिन्न-भिन्न करने वाले श्री बघेल ने दो नए जिले तो बना दिए, किन्तु उन जिलों में अधोसंरचना हेतु संशाधनों के किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की उलटे प्रमुख कार्यालय के विभाजन को लेकर नागरिको में रोष की स्थिति उत्पन्न कर दी।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि भयंकर अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस को आत्म चिंतन की आवश्यकता है। पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे में लगातार स्थानीय नेता नदारद रहते है जिससे कांग्रेस का हाथ, खुद के साथ न होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। लोकसभा क्षेत्र की जनता सीधे भूपेश बघेल को वापस भेजने हेतु सज्ज है।











