गोपाष्टमी पर गौमाता की पूजा-अर्चना, गोसेवा के महत्व पर जोर

2

राजनांदगांव। कार्तिक शुक्ल अष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार को पूरे देशभर की तरह शहर में भी श्रद्धा और भक्ति के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। यह दिन गौमाता की पूजा और गोसेवा के लिए समर्पित माना जाता है। इसी क्रम में चिखली स्थित गौठान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।
सुबह विधिवत गौपूजन और गौआरती कर श्रद्धालुओं ने गौमाता को पुष्प, गुड़-चना और हरा चारा अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने गौशालाओं में जाकर गायों को रोटी, चारा और गुड़-चना खिलाया तथा दिनभर भक्ति भाव से गोसेवा में लीन रहे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गौसेवा का कार्य आरंभ किया था, इसी कारण यह दिवस गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री नंदू राम साहू ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। गोसेवा से न केवल धर्म की रक्षा होती है बल्कि पर्यावरण और कृषि दोनों को लाभ मिलता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत विधि प्रमुख अरुण गुप्ता, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, विभाग सह मंत्री प्रशांत दुबे, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री त्रिगुण सादानी, कोषाध्यक्ष लव कुमार मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, बजरंग दल विभाग सह संयोजक सुनील सेन, नगर संयोजक मोहित यादव, जिला सह संयोजक अंशुल कशेर, नगर अध्यक्ष शिव वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश मुदलियार, गौ रक्षा जिला प्रमुख प्रणय मुल्लेवार, सामाजिक समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध, विशेष संपर्क प्रमुख लाल मुनाईजी, प्रिंस हाथीबेड, सारंग ताम्रकार, मातृशक्ति प्रमुख अंजली वाडेकर, दुर्गा वाहिनी की आयुषी कसार सहित वार्ड पार्षद श्रुति लोकेश जैन, श्रीमती दुर्गा श्रीवास, सरोज यादव, रेखा यादव, जानकी यादव, सीमा साहू, उतारा साहू, गणिका साहू, अन्नू साहू, लोकेश जैन, विजय शर्मा, प्रेम रजक, प्रशांत रजक एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक गौआरती के साथ गोपाष्टमी पर्व का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने गोसेवा और गौसंवर्धन के संकल्प के साथ इस पावन दिन को हर्षोल्लास से मनाया।