राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ-सट्टा एवं गांजा जैसे नशे पर अंकुश लगाने व लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। 12 अप्रैल 2024 को मुखबीर मोबाइल फोन से सूचना मिलने पर नंदई कुंआ चौक सतनाम भवन के पीछे राहुल यादव पिता राम अवतार यादव, उम्र-30 वर्ष तथा विनोद यादव पिता रामजीवन यादव, उम्र-42 वर्ष के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर सफेंद रंग के पॉलिथिन में बंधा हुआ मादक पदार्थ 1.150 किग्रा तथा आरोपी विनोद यादव के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लॉस्टिक के बोरी के अंदर एक सफेद रंग के पॉलिथिन मे बंधा हुआ मादक पदार्थ गांजा 1.200 किग्रा को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर कुल 2.350 किग्रा किमती 24000 रूपये मादक पदार्थ गांजा को उपरोक्त आरोपियों दोनों आरेापियों से जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यनाराण देवांगन, सउनि गोवर्धन देशमुख, बी-9 पेट्रोलिंग प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक कमल यादव की भूमिका सराहनीय रही।