गणेश विसर्जन/झांकी में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गणेश समिति/डी.जे.साउंड सिस्टम के प्रतिनिधियों का पुलिस ने लिया बैठक

526

गणेश विसर्जन/झांकी में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गणेश समिति/डी.जे.साउंड सिस्टम के प्रतिनिधियों का पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में लिया गया बैठक

दिनांक 24.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में गणेश विसर्जन/झांकी में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु डी.जे.साउंड सिस्टम/ गणेश समिति के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। बैठक में प्रतिनिधियों से झांकी के दिन, झांकी प्रारंभ स्थ्ल, रूट, शहर से बाहर निकलने/विसर्जन के संबंध में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा डीजे संचालकों से ध्वनि का निरधारन के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गई। सभी गणेश झांकी समितियों को निर्देशित किया गया है की वे अपने-अपने झांकियों में वॉलिंटियर रखेंगे। सम्मति से तय किया गया कि 28 सितंबर रात्रि को झांकी निकलेगी जो मुख्ता निर्धारित मार्ग गुरुद्वारा चौक से प्रारंभ होकर फवारा चौक, मनव मंदिर चौक, भारत माता चौक से कामठी लाइन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग होते हुए तिरंगा चौक पहुंचेगी उसके बाद गंज चौक होते हुए शहर से बाहर निकलेगी कुछ झांकियां शहर के अंदर से प्रारंभ होगी वह सब भी भारत माता चौक में अन्य झांकियां के साथ मिलकर कामठी लाइन होते हुए आगे उसी निर्धारित मार्ग पर चलते हुए गंज चौक जाएगी । प्रशासन द्वारा गणेश उत्सव झांकी और मूर्ति विसर्जन के लिए जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा। साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग निरधारीत सीमा से अधिक नही रखा जाएगा। एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं। ताकि यातायात आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। गणेश झांकी के दौरान यातायात बाधित न हो इसका पूर्ण रूपेण ध्यान रखें, पूर्ण श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण एवं गरिमा से झांकी/विसर्जन संभव हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

गणेश विसर्जन/झांकी में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरर्देश एवं अपील

1- प्रत्येक झांकी समिति साउण्ड सिस्टम रखेंगे तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।
2- झांकी में किसी प्रकार का लाठी, डण्डा या हथियार पूर्णतः प्रतिबंधित है।
3- झांकी के रूट में नो व्हीकल जोन रहेगा, दोपहिया/चारपहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
4- झाकियों को निर्धारित रूट पर समय पर लेजाने हेतु निर्देशित किया गया है।
5- झांकी में लगे वाहन चालकों का आधार-कार्ड एवं ड्राईविंग लायसेंस की छायाप्रति संबंधित थाना में जमा करना है।
6- वोलेन्टीयर की सूचि मोबाईल नम्बर सहित संबंधित थाने में झांकी समिति उपलब्ध करवायेगी।
7- चिखली, शंकरपुर, रामनगर, ढाबा, ममता नगर, मोतीपुर, तुलसीपुर, नवागांव आदि से आने वाली झांकियां गुरुद्वारा चौक से शहर में एंट्री होगी या सहमति बनी है जिसका पालन सभी करेंगे।
8- झांकी के दौरान किसी तरह का विवाद न हों। झांकी कार्यकर्ता बिल्ला धारण किए हों तथा वे झ़ांकी में शान्ति व्यवस्था बनाये रखें ,इस हेतु निर्देशित करें ।
9- झांकी में चलने वाले सदस्य नशे में न हों उनके पास हथियार न हों इस बाबत झांकी के समिति पदाधिकारी सभी को अवगत करावें।
10- झांकी में ऐसे नारे, चित्र, मूर्ति प्रदर्शित न हों, जिससे साम्प्रदायिक या किसी प्रकार का विवाद तनाव उत्पन्न होता हों, इस बाबत भी झांकी के पदाधिकारियों एवं झांकी में लगे पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जावे
11- झांकी को निरन्तर आगे बढ़ाने हेतु झांकी समिति जिम्मेदार रहेंगे, झांकी अधिक समय तक एक स्थान पर न रूके यह सुनिश्चित करें । झांकी रात्रि के 07ः00 बजे तक अपने स्थान से रवाना करने हेतु झांकी समिति के पदाधिकारी निरन्तर प्रयास करें, झांकी रवाना नहीं की जाती है तो प्रभारी अधिकारी को अवगत करायेंगे ।
12- आगजनी से बचाव हेतु यह सुनिश्चित करें कि झांकी में ज्वलनशील पदार्थ/कटे हुये इलेक्ट्रिक तार न लगे हो।
13- बड़े महत्वपूर्ण चौराहों एवं पुरस्कार स्थल पर झांकी 10 मिनट से अधिक समय तक न रोके, इस हेतु झांकी पदाधिकारी एवं समिति सदस्यों को आवश्यक समझाईश देवें ।
14- संपूर्ण झांकी/गणेश विसर्जन के दौरान महिलाओं के साथ कोई अश्लील व अभद्र व्यवहार न हो इसका पूर्ण ध्यान रखें।
15- पुलिस द्वारा निर्धारित रूट से ही सभी झांकियां गुजरेगी ।
16- गणेश झांकी के दौरान यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग व्यवस्था निर्धानित किया गया है जिसपर ही अपना वाहन रखना सुनिश्चित करें।
17- झांकी के समय स्टेट स्कूल ग्राउण्ड, दिग्विजय क्लब, टांकापारा, म्यूनिसिपल स्कूल, पुराना अस्पताल, सांईस कॉलेज, गुजराती स्कूल एवं बख्शी स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
18- लगभग सभी झांकियां सुरजन गली से रामाधीन मार्ग की ओर जाएगी सभी झांकियां के प्रतिनिधियों द्वारा पोस्ट ऑफिस चौक मैं बैरिकेटिंग लगाने में विशेष मांग की गई जो यातायात पुलिस द्वारा लगाई जाएगी।
19-गणेश विसर्जन एवं झांकी में राजनांदगांव पुलिस को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग करें।
20- जो कोई भी शांति व्यवस्था बाधित करने का प्रयास करेगा उसके विरूध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
21- गणेशोत्सव की सभी नागरिक बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाये।

    बैठक में सिद्धार्थ खापर्डे, जयकिसन शर्मा, मनिष तिवारी, आयूष तिवारी, सागर सोनी, सुभाष, हर्ष, रमेश जोशी, शैलैन्द्र यादव (डीजे अभिषेक), रोमील गोलछा, संयम जैन, राहूल सोनी, मधुर गोलछा अध्यक्ष (महावीर मंडल), भावेश दुबे सचिव (जनता कालोनी), अमन गुप्ता सचिव (जनता कालोनी), सागर सोनी कोषध्यक्ष (जनता कालोनी), गणेश उत्सव समिति बाबा रामदेव मंदिर, युवा एक्ता मंडल स्टेशन पारा, महेन्द्र कुमार सिन्हा, अशोक लोहिया, मंयक गिड़िया, बसस्टेंड भरकापारा, आजाद युवा गणेश उत्सव समिति, सोमान्त साहू (कबीर डी.जे.),  मां गणेश उत्सव समिति सोनार पारा, रवि यादव (श्री म्युजिक), युगल निर्मलकर (कबीर ऑडियों), संजु अग्रवाल (गणेश भक्त), अश्विन सिन्हा (शिव मंडल), नमन मुणोत(सिद्ध समीति हलवाई लाईन), नंदकिशोर साहू (श्री राम मण्डल पुराना ढाबा), पवन देवांगन (दुर्गा मंडल दुर्गा चौक), वसीम (महाकाल मित्र मंडल), अरूण साहू (नंदई युवा मंडल), शक्ति धरमगुडे (न्यू आदर्श् गणेश उत्सव समिति), गिरधार साहू (न्यू आदर्श मंडल चौखड़िया पारा राजनांदागंव), किशन सिन्हा (बाल गणेश उत्सव शिव मंदिर समिति रामनगर), तरूध डी.जे. (दुर्गा चौक), झंकार डी.जे. (बसंतपुर) के जनप्रतिनिधि एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर श्री कौशलेश देवांगन, सायबर सेल प्रभारी श्री भरत बरेठ, ओपी चिखली प्रभारी श्री नरेश कुमार बंजारे, डीएसबी प्रभारी श्री शिवप्रसाद चन्द्रा शामिल हुये।