गणेश पंडाल समितियों और गरबा आयोजकों से विहिप-बजरंग दल की अपील

35

राजनांदगांव। गणेश उत्सव और आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शहर की समस्त गणेश पंडाल समितियों और गरबा आयोजकों से अपील की है कि धार्मिक आयोजनों को सनातन परंपराओं के अनुरूप संपन्न कराया जाए।
विहिप शहर अध्यक्ष शिव वर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित तिथि और मुहूर्त पर ही किया जाएए और इस दौरान मदिरापान, अभद्रता या किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
वर्मा ने कहा कि सभी गणेश पंडाल समितियों से संपर्क कर डेटा संकलन किया जा रहा है, जिनका उचित सम्मान किया जाएगा। हालांकि, यदि किसी समिति द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो संगठन को कार्यवाही करने पर भी विवश होना पड़ सकता है।
विहिप ने डीजे संचालकों से विशेष आग्रह किया है कि गणेश उत्सव के दौरान केवल भक्ति गीत और गणेश वंदना ही बजाई जाए। कार्यक्रमों में फिल्मी या अश्लील गानों से पूरी तरह परहेज किया जाए, जिससे धार्मिक वातावरण की पवित्रता बनी रहे।
विहिप शहर मंत्री अंकित खंडेलवाल ने कहा कि आने वाले गरबा उत्सव को लेकर भी समितियों को अभी से सचेत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के रूप में नृत्य प्रदर्शन, संस्कृति के विरुद्ध कार्य और अभद्रता का संगठन घोर विरोध करता है और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
प्रेस नोट में यह भी कहा गया है कि गरबा पंडालों में प्रवेश के समय तिलक लगाना और कलावा बांधना अनिवार्य किया जाए। आयोजकों को सुझाव दिया गया है कि पंडाल के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर मशीन में गंगाजल भरकर सभी आगंतुकों पर छिड़काव किया जाए, जिससे माता की आराधना पूर्ण पवित्रता के साथ संपन्न हो सके।
उक्त प्रेस विज्ञप्ति विहिप शहर उपाध्यक्ष योगेश मुदलियार द्वारा साझा की गई।