गणेश उत्सव समितियों का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया सम्मान

6

राजनांदगांव। संस्कारधानी के नाम से पहचान बनाने वाला राजनांदगांव इस वर्ष भी भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया। पूरे शहर में गणपति बप्पा की भव्य झांकियों और उत्सव की धूम रही। इन आयोजनों को सफल बनाने में जुटी गणेश उत्सव समितियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से नगर निगम टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शहर की 128 गणेश उत्सव समितियों को सम्मानित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री नंदू राम साहू ने कहा कि गणेश मूर्तियों को पारंपरिक और सनातन परंपराओं के अनुरूप तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने समितियों से आग्रह किया कि झांकियों और कार्यक्रमों में देशभक्ति और भक्ति गीतों को प्राथमिकता दें, ताकि युवा पीढ़ी में जागरूकता और राष्ट्रभक्ति का संचार हो।
प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की स्थापना, उद्देश्यों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की जानकारी देते हुए समितियों से जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रांत विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अरुण गुप्ता, संगठन मंत्री कन्हैया कुंदन, विभाग मंत्री अनूप श्रीवास, विभाग सह मंत्री प्रशांत दुबे, विभाग सह संयोजक सुनील सेन, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री त्रिगुण सादानी, जिला कोषाध्यक्ष लव कुमार मिश्रा, जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा, जिला सह संयोजक अंशुल कसार, समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध, नगर अध्यक्ष शिव वर्मा, नगर मंत्री अंकित खंडेलवाल, नगर संयोजक मोहित यादव, गौ रक्षा प्रमुख प्रिंस हाथीबेड, नगर सह संयोजक गौरव शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके अलावा भोला सिन्हा, दीपक सिन्हा, राहुल ताम्रकार, सारंग ताम्रकार, जुगल शर्मा, आशीष गांधी, मातृशक्ति संयोजिका अंजली वाडेकर और सह संयोजिका बबीता मिश्रा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी समितियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजकों ने कहा कि यह सम्मान न केवल परंपराओं को आगे बढ़ाने वालों का है, बल्कि समाज को जोड़ने और संस्कृति को जीवंत रखने वालों का भी है।