गणतंत्र दिवस के पावन पर्व में प्राथमिक शाला सिंगदई वार्ड क्र. 50 में वार्ड पार्षद मुकेश साहू द्वारा छात्र – छात्रा को सम्मान

2

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व में प्राथमिक शाला सिंगदई वार्ड क्र. 50 में वार्ड पार्षद मुकेश साहू द्वारा कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र छात्रा का सम्मान मे सभी को सम्मान प्रतीक चिह्न भेंट किया

और अपने उद्बोधन में कहा की सभी विद्यार्थी को आगे और मेहनत करके ऊंचा स्थान प्राप्त कर अपने वार्ड का और अपने जिले का नाम रोशन करे

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि मंदराजी चंद्राकर जी, पूर्व पार्षद भरत लाल साहू जी, आशाराम साहू ,मोरज प्रजापति,

जीवन मानिकपुरी, संतोष देवांगन ,गोला निषाद ,विष्णु निषाद,बरातु साहू,घनाराम साहू, सोहन चक्रधारी ,टिकम निषाद,विजय लाल साहू,बिशालिक साहू,नोहर साहू ,नागदेव निषाद,साला परिवार के सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे