राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन से दो प्रमुख मांगें कीं जिसमें परिसर में लगाए गए अवैध स्थायी बैनर को तुरंत हटाया जाए और बाहरी छात्रों के कैंपस में प्रवेश, वाहन पार्किंग व अभद्रता पर तत्काल रोक लगाई जाए।
नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज परिसर शिक्षा का केंद्र है, न कि प्रचार या अराजकता का स्थल। बाहरी तत्वों की वजह से परिसर की शालीनता भंग हो रही है और छात्र-छात्राओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने चेताया कि अगर दो दिन में अवैध बैनर नहीं हटे और बाहरी छात्रों पर रोक नहीं लगी, तो एबीवीपी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर प्रांत साविष्कार सहप्रमुख चांदना श्रीवास्तव, प्रांत कार्यसमिति सदस्य धनंजय पांडे, नगर सहमंत्री निकिता श्रीरंगें, प्रतीक गढ़वाल, भूपेंद्र पाल, नगर महाविद्यालय प्रमुख जीत शर्मा, नगर एसएफडी प्रमुख कुलदीप पाल, नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख युक्ता मांडवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद रहे।
परिषद ने प्रशासन से मांग की कि कॉलेज में अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को भयमुक्त और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण मिल सके।










