*कॉन्फ्लूऐंस महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा आत्मा सुरक्षा हेतु ‘‘विशाखा कार्यक्रम’’ आयोजन किया गया।*
*जिसमें डीएसपी (अजाक) तनुप्रिया ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में हुये शामिल।*
*कार्यक्रम में तनुप्रिया ठाकुर द्वारा महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न के संबंध में किया गया जागरूक।
* *उपस्थित प्राचार्य, टीचरों एवं छात्राओं को विशाखा कमेटी में उत्पीड़न के संबंध में शिकायत करने एवं अपनी बातें को रखने हेतु कहा गया।*
*रक्षा टीम द्वारा सभी छात्रों को उनकी सुरक्षा व अधिकार से संबधित कानूनी ज्ञान के संबंध में किया गया जागरूक।* दिनांक 21.02.2024 को कॉन्फ्लूऐंस महाविद्यालय पार्रीकला राजनांदगांव द्वारा महिलाओें की आत्मा सुरक्षा हेतु विशाखा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, एवं साथ महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सउनि नंदनी ठाकुर, रक्षा टीम स्टॉफ प्र.आर. पुरन लाल, म.आर. रीनू मेश्राम एवं विशाखा कमेटी के सदस्य श्रीमती शारदा तिवारी, ताहिरा अली के द्वारा कार्यक्रम में श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर द्वारा महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न के संबंध में उपस्थित प्राचार्य, टीचरों एवं छात्राओं को जागरूक कर विशाखा कमेटी में उत्पीड़न के संबंध में शिकायत करने एवं अपनी बातें को रखने के संबंध में जागरूक किया गया।
एवं रक्षा टीम द्वारा सभी छात्रों को उनकी सुरक्षा व अधिकार से संबधित कानूनी ज्ञान पॉक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच, नशे से दुर रहने, सायबर सुरक्षा यातायात नियमों, सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों, लैंगिक समानता, ऑनलाईन ओटीपी को किसी से शेयर नही करने, एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत से जानकारी देकर ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’डाउनलोड कराया गया।
कार्यक्रम के सफल बनाने में उपस्थित कॉलेज डारेक्टर मनीष जैन, प्राचार्या डॉ रचना पाण्डये, टीचरों एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा।