कावड़ यात्रा के पूर्व वृक्षारोपण करेंगे महापौरपूर्व कमीश्नर चंद्रकात कौशिक को पर्यावरण रत्न का सम्मान

97

कावड़ यात्रा के पूर्व वृक्षारोपण करेंगे महापौरपूर्व कमीश्नर चंद्रकात कौशिक को पर्यावरण रत्न का सम्मान

राजनांदगाँव- शिव कृपा का सावन माह आरंभ है तथा सम्पूर्ण सृष्टि शिवमय हो गई है । शिवजी ने संसार के कल्याण के साथ, समुद्र मंथन में निकला विष का पान भी सृष्टि की रक्षा व जनकल्याण के लिए स्वयं पी लिया था । शिव जी की जटा से जीवनदायनी गंगा प्रवाहित होती है ।

ऐसे महादेव की सम्पूर्ण जग कल्याण के विशेष कृपा दृष्टि के देव का पवित्र माह सावन है । श्री बागेश्वर मंदिर धर्माथ टस्ट्र द्वारा भी प्रति वर्ष भगवान श्री भोलेनाथ की इसी प्रेरणा से स्वयं की मनोकामना के साथ-साथ सृष्टि, जनकल्याण, राष्ट्रीय भावना आदि के विषय पर कांवड़ यात्रा अनवरत् रूप से शिवभक्तों द्वारा निकाली जाती है ।

उक्त जानकारी देते हुए श्री बागेश्वर धाम सेवक एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सदस्यों पंकज गुप्ता, मयंक शर्मा, सूरज गुप्ता, भावेश अग्रवाल, सौरभ खण्डेलवाल, निकुंज सिंघल, विजय गुप्ता, राकेश ठाकुर, राजेश शर्मा मनोहर चंदेल, मनीष यादव, अनूप तिवारी, श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता, मौसमी शर्मा ने बताया कि प्रथम सावन सोमवार को हरित कांवड़ यात्रा मे कांवड़ यात्रा के पूर्व तथा कावड़ यात्रा के जलार्पण के पश्चात् मंदिर परिसर मे वृक्षारोपण के मुख्यअतिथि नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया जावेगा ।

इस अवसर पर राजनांदगाँव संस्कारधानी में पूर्व में रहे आयुक्त जिन्होंने पर्यावरण वृक्षारोपण के सम्बन्ध मे अपने कार्यकाल में भागीरथ प्रयास किए व नगर को हरा-भरा बनाने हेतु सार्थक प्रयास किया । उन्हें पर्यावरण रत्न का सम्मान महापौर मधुसूदन यादव व अन्य अतिथियों द्वारा प्रदत्त किया जावेगा ।

कावड़ यात्रा में शिवनाथ नदी के पवित्र जल से भरे कावड़ के साथ-साथ पर्यावरण प्रोत्साहन-जल संरक्षण वृक्षारोपण,प्लास्टिक उपयोग, बंद करने की प्रेरणा हेतु पटिटका से भी उक्त संदेश दिया जावेगा । श्री बागेश्वर धाम सेवक विजय गुप्ता अजय गुप्ता,विकास गुप्ता सौरभ गुप्ता गोल्डी व अन्य सेवकों पर्यावरण सदस्यों द्वारा इस शिवभक्ति के साथ साथ सृष्टि के कल्याण हेतु निकाली जा रही श्री बागेश्वर धाम हरित कांवड़ यात्रा मे संस्कारधानी के सभी गणमान्य नागरिकों, नारी शक्ति,युवाओं को अपनी सार्थक उपस्थित देने का आग्रह किया है । उक्त जानकारी श्री बागेश्वर धाम सेवक पंकज गुप्ता द्वारा दी गई।मो.- 81099 92008