कांग्रेस की आवाज जनता तक पहुंचाने वक्ता चयन करेगी कांग्रेस

26

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ आगामी चुनाव एवं संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने के साथ साथ कांग्रेस की बातों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय वक्ताओं के चयन करने की रणनीति प्रारंभ की है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वक्ताओं के चयन हेतु संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की संयोजकत्व में प्रत्येक जिलों में वक्ता चयन के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में वक्ता चयन प्रभारी कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि आज राजीव भवन में संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने वक्ता चयन समिति के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी सुश्री शैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप पूरे जिलों में कांग्रेस सरकार की योजनाओं एवं भाजपा की कुनीतियों को आम जनता के बीच रखने के लिए योग्य एवं तेज तर्रार वक्ताओं का चयन किया जाना है। इसके लिए 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नियुक्त प्रभारी अपने प्रभार जिलों में पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसजनों, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों के नेताओं से रायशुमारी कर वक्ताओं से उनकी वाकपटुतता का आंकलन कर वक्ताओं के नामों का चयन कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उन नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगाकर विधिवत सूची जारी कर कांग्रेस की ओर से उन्हें बात रखने के लिए अधिकृत किया जावेगा। इन नेताओं को मैदान में उतरने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन्हें विधिवत ट्रेनिंग देकर मुद्दों के प्रस्तुतिकरण की बारीकियों से भी अवगत कराया जाएगा, ताकि भाजपा की नीति और अफवाहों का मजबूती से जवाब दिया जा सके।