कल भरोसे का सम्मेलन ऑडिटोरियम में, बड़ी तादाद में जुटेंगे विस क्षेत्र के युवा

33

राजनांदगांव। मुख्य अतिथि प्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब योजना के राज्य स्तरीय समन्वयक गिरीश देवांगन के आतिथ्य में 08 अगस्त, मंगलवार की सुबह 11 बजे से राजनांदगांव के गौरवपथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु युवाओं का भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में विधानसभा स्तर के राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों सहित बड़ी संख्या में युवा जुटेंगे। आयोजन की तैयारियां कर ली गई है।
कार्यक्रम के संदर्भ में युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जो विश्वसनीयता हासिल की है उसका बखान पूरा प्रदेश कर रहा है। इसे लेकर ही भूपेश है, तो भरोसा है का नारा राज्य के लोगों ने गढ़ा है। हम इसे एक कदम और आगे लेकर जा रहे हैं। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, रीपा और गौठान योजनाओं में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर सरकार ने उन्हें उत्थान के लिए प्रोत्साहित और पोषित किया है। इन योजनाओं को लेकर ही मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि-इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब योजना के राज्य स्तरीय समन्वयक गिरीश देवांगन व अन्य अतिथि युवाओं से सीधी चर्चा करेंगे। मेल-मुलाकात में युवाओं के अनुभव और सुझाव पर भी बात होगी। मुदलियार ने बताया कि-कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से से युवा इसमें शामिल होंगे।