कलेक्टर, एसपी की कुर्सी पर भाजपा जिलाध्यक्ष को बैठाना नियम विरूद्ध कार्य : कुलबीर सिंह छाबड़ा

0

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खेल गतिविधियों के लिए समीक्षा बैठक 12 नवंबर को ली, जिसमें स्वयं कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर अपने बाजू में भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत को बैठाया है और भाजपा के कार्यकर्ताओं के क्रम में कलेक्टर आईएसएस जितेन्द्र यादव तथा आईपीएस एसपी अंकिता शर्मा को बैठाकर प्रोटोकाल को दरकिनार कर दिया, जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में गुरूवार 13 नवंबर को कांग्रेसजनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह को पद के दुरूपयोग पर कार्यवाही करने एवं छग विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की।
जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह आईएएस पद और आईपीएस पद की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए। कलेक्टर आईएसएस जितेन्द्र यादव व एसपी अंकिता शर्मा दोनों सम्मानित अधिकारी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर यह पद मिला है। चूंकि यह भाजपा कार्यालय नहीं है, यह प्रशासनिक कार्यालय है और यहां पर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि भाजपा संगठन के अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत को अपने बाजू में बैठाकर आईएएस पद और आईपीएस पद की गरिमा को कलंकित किया जा रहा है। इस तरह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पद पर बैठे डा. रमन सिंह की कार्यप्रणाली से स्पष्ट है कि गरिमामय पद की अनुशासित प्रक्रियों का पालन न कर भाजपा संगठन और भाजपा पार्टी के सामने इन वरिष्ठ अधिकारियों की पद की गरिमा को ठेस पहंुचाया है। जो डॉ. रमन सिंह भाजपा पार्टी को संरक्षण देने का प्रभाव स्पष्ट दिखा रहे हैं जो कि विधानसभा अध्यक्ष पद के नियमो के अनुरूप नहीं है, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष का पद किसी पार्टी के कार्य के लिए नहीं होता है। डॉ. रमन सिंह द्वारा ली गई बैठक के समाचार पत्रों में आयी फोटो में बैठक क्रम से प्रमाणित है। जबकि आईएसएस और आईपीएस, यूपीएससी जैसे परीक्षा में कठिन संघर्ष कर इन पदों पर सुसज्जित होते है। ऐसे परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पदों में आए अधिकारियों की जगह पर भाजपा संगठन के अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत को विधानसभा अध्यक्ष ने अपने बाजू (कलेक्टर एवं एसपी की खुर्सी) तक बैठाया है, ये यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण आईएएस, आईपीएस पदों का मूल्यांकन-सम्मान विधानसभा अध्यक्ष डा. ीरमन सिंह सिंह ने किया है।
श्री छाबड़ा ने सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदया से निवेदन किया है कि छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सिंह के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही हो और विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाया जाए, अन्यथा यूपीएससी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ये प्रतिष्ठा का चिन्ह हैं और डॉ. रमन सिंह पर कार्यवाही नहीं होना आईएएस, आईपीएस, यूपीएससी के पदों पर और परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर कुठाराघात होगा।
ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी शारदा तिवारी, उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, मोहिनी सिन्हा, अशोक फडनवीस, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, शमसुद्दीन सैफी, कुंजलाल साहू, हरिलाल सिन्हा, सूरज शर्मा, अभिमन्यु मिश्रा, शुभम ललवानी, विशु अजमानी, तौसिफ गोरी, मयंक सोनी, परवेज खान, ऋषि शास्त्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।