राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत महाविद्यालय स्तर पर भव्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था-छत्तीसगढ़ विकास की 25 वर्ष की गौरव गाथा, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता से राज्य की उपलब्धियों को रंगों के माध्यम से जीवंत किया।
प्रतियोगिता में कुल 39 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पोस्टर प्रस्तुत किए, जिससे निर्णायक मंडल को भी निर्णय लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन शास्त्र की छात्रा कु. चांदनी साहू ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीएससी तृतीय सेमेस्टर बायोलॉजी की कु. गोमती और तृतीय स्थान उसी संकाय की कु. अंजली निषाद को प्राप्त हुआ।
निर्णायक मंडल में डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, डॉ. जयसिंग साहू एवं डॉ. निवेदिता ए. लाल शामिल थीं। उन्होंने छात्राओं की कलात्मक प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि, प्रत्येक पोस्टर में राज्य के विकास की झलक साफ नजर आई। यह छात्राओं की गहरी समझ और मेहनत का परिणाम है।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने भी सभी पोस्टरों का अवलोकन किया और कहा कि, छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को सुंदर चित्रों व नारों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। यह नई पीढ़ी की राज्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।
प्रतियोगिता का सफल आयोजन गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष श्रीमती ममता आर. देव के संयोजन व डॉ. युगेश्वरी साहू, श्रीमती नीलम राम धनसाय, श्रीमती नंदनी चंद्रवंशी, सुरेन्द्र कुमार पटले, डॉ. चेतना गुप्ता, डॉ. रोहित वर्मा एवं अविनाश रजक के सहयोग से किया गया। आयोजन की सर्वत्र सराहना हुई।
छात्राओं, शिक्षकों व जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने आयोजन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं में न केवल रचनात्मकता का विकास होता है, बल्कि राज्य के प्रति आत्मीय जुड़ाव भी मजबूत होता है।