राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव की आवश्यक बैठक न्यू सर्किट हाउस रानी सागर के पास में आहूत की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, राजनांदगांव से संबंध संगठन के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मंडल सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के अभिन्न अंग राजस्व पटवारी संघ पर एस्मा लगाए जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा किया गया। बैठक जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में बुलाई गई, जिसमें फेडरेशन के सभी संगठनों ने भाग लिया एवं एक मत होकर राज्य शासन द्वारा राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल पर एस्मा लगाने को सरकार का दमनात्मक रवैय्या बताया, जो सरकार का रुख कर्मचारी विरोधी होने का घोतक है। एस्मा आदेश के विरोध में दिनांक 13 जून 2023 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सामने ओवर ब्रिज के नीचे पटवारियों के धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के समस्त संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण आकस्मिक अवकाश लेकर सम्मिलित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बाईक रैली पश्चात एस्मा आदेश की प्रतियां जलाने का निर्णय लिया गया, यदि सरकार तत्काल प्रभाव से ऐसे कर्मचारी विरोधी निर्णय को वापस नहीं लेगी तो कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन की होगी। उक्त तिथि को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में पीआर झाड़े, उत्तम फंदियाल, आदर्श वासनिक, एनएल देवांगन, भूपेन्द्र कांडे, अंबरीश प्रजापति, महेश साहू, प्रशांत सुखदेवे, योगेश निषाद, प्रदीप देवांगन, दिनेश सुधाकर, डीएल चौधरी, केदार शांडिल्य, पुरुषोत्तम धु्रव, उपेन्द्र रामटेके, नितिन कुमार देशमुख आदि सम्मिलित हुए।
