एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-ll कमान अधिकारी 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के कर्नल रोहित कुमार कौशिक के निर्देशन मे

258

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-ll कमान अधिकारी 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के कर्नल रोहित कुमार कौशिक के निर्देशन मे आज दिनांक 30 मई 2023 से 8 जून 2023 तक स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-ll प्रारंभ हुआ

जिसमें राजनांदगांव एवं खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिलों से कुल 517 एन सी सी कैडेट्स प्रशिक्षण हेतु सम्मिलित हो रहे हैं आज कैडेट्स के पंजीयन उपरांत शिविर सेनानी कर्नल कौशिक द्वारा ओपनिंग एड्रेस में कैडेटों से स्वास्थ, अनुशासन ,सुरक्षा एवं व्यक्तिगत विकास के उद्देश्य को लेकर शिविर के संचालन की बात कही गई एवं कैडेटों को विपरीत मौसम के बावजूद सैन्य गतिविधि से रूबरू होने हेतु प्रेरित किया गया तथा शिविर को अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा को उभारने हेतु अवसर कहा गया

शिविर के उप शिविर सेनानी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार एवं सूबेदार मेजर मुख्त्यार सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जावेगा

शिविर में विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों से एनसीसी अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट राजूराम कोचे, फर्स्ट ऑफिसर सुनील कुमार भागवत, सेकंड अफसर पुकेश्वर लाल , थर्ड अफसर चंद्रभान साहू ,थर्ड अफसर सीमा साहू , एन सी सी केयरटेकर हीरेंद्र कुमार ठाकुर ,गणेश नेताम, दीपिका ध्रुव उपस्थित रहेंगे एवं श्रेष्ठ शिविर प्रशिक्षण को अंजाम देने की शुभकामनाओं के साथ शिविर सेनानी ने संबोधित किया

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-ll कमान अधिकारी 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के कर्नल रोहित कुमार कौशिक के निर्देशन मे