एक पेड़ शिव के नाम लगाकर हरित झांकी के साथ निकली कावड़ यात्रामहापौर आयुक्त कोमल सिंह हुए शामिल पूर्व आयुक्त का हुआ सम्मान

23

राजनांदगांव

एक पेड़ शिव के नाम लगाकर हरित झांकी के साथ निकली कावड़ यात्रामहापौर आयुक्त कोमल सिंह हुए शामिल पूर्व आयुक्त का हुआ सम्मान

राजनांदगाँव- संस्कारधानी में प्रथम सोमवार को सृष्टि के कल्याण पर्यावरण संरक्षण के हेतु वृक्षारोपण करके निकाली गई कावड़ यात्रा । श्री शिवमंदिर मोहारा व श्री बागेश्वर धाम मंदिर में महापौर मधुसूदन यादव पूर्व महापौर अजीत जैन आयुक्त अतुल विश्वकर्मा पूर्व आयुक्त चंद्रकांत कौशिक जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, डॉ. डी.सी.जैन सोहनलाल गुप्ता, विष्णु साव द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

उक्त जानकारी देते हुए श्री बागेश्वर धाम मंदिर सेवक व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सदस्य पंकज गुप्ता, मयंक शर्मा, भावेश अग्रवाल,सूरज गुप्ता, राजेश शर्मा, निकुंज सिंघल, विजय गुप्ता, सौरभ खण्डेलवाल ने बताया कि भावेश अग्रवाल, सनातन धर्म मे वृक्षों को देवतुल्य माना गया है,

वृक्ष की पूजा की जाती है इसी धर्मार्थ जनकल्याणकारी उद्देश्य से आज प्रथम सोमवार की हरित कांवड़ यात्रा में वृक्षारोपण किया गया, व भगवान शिव की विशाल मूर्ति के साथ सृष्टि संरक्षण हेतु वृक्षारोपण जल संरक्षण के संदेश व कांवड़ व श्री बागेश्वर धाम कांवड़ यात्रा के चारों विषय के संदेश लगे हुए थे ।

जो कि भगवान भोलेनाथ, पर्यावरण संलग्न कर संस्कारधानी में प्रथम बार बनाई गई थी । जनसामान्य में अत्याधिक पसंद की गई । नंदई चौक में जिला भाजपा की अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत द्वारा साथियो सहित कांवड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन स्वागत किया गया । पर्यावरण सरंक्षण व वृक्षारोपण के सार्थक प्रयास हेतु पूर्व कमीश्नर वर्तमान ए.डी.एम. बालोद चंद्रकांत कौशिक जी का बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट व पर्यावरण सरंक्षण गतिविध द्वारा सम्मान किया गया तथा वर्तमान आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

सम्मान समारोह का संचालन पंकज गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन निकुंज सिंघल द्वारा किया गया । श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट व सहयोगी संस्थाओं द्वारा कांवड़ यात्रियों का आभार व्यक्त करते हुए, ट्रस्ट के अजय गुप्ता,श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता मौसमी शर्मा, कांति मौर्य राज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, महेश शर्मा , ,प्रतीक गुप्ता आदि के द्वारा सिंदूर तिरंगा कांवड़ यात्रा में जो राष्ट्र प्रेम, देशभक्ति, राष्ट्र के सैनिकों व पुलिस जवानों का सबल बढ़ाने के लिए निकाली जावेगी समस्त संस्कारधानीवासियो से अधिकाधिक संख्या मे शामिल होने का अनुरोध किया है ।

उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक सूरज गुप्ता द्वारा दी गई ।