राजनांदगांव। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. चंदन यादव 19 से जिले के प्रवास पर है।
कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि दिनांक 20 मई को जिला कांग्रेस कमेटी (राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अं. चौकी) की विस्तारित बैठक आंबेडकर मंगल भवन लोक मड़ई डोंगरगांव मैदान में प्रातः 11 बजे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेंगे। श्री यादव के साथ प्रदेश महामंत्री जिला कांग्रेस एवं छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ प्रबंधन प्रभारी फौजी अरुण सिसोदिया विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने डोंगरगांव में अयोजित बैठक में सम्मानित विधायकगणों, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-चौकी जिले में निवासरत निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को सादर निवेदन एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारी, तीनों जिले के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगणों, तीनों जिले के सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के अनुसांगिक संगठन मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के जिलाध्यक्षगण, तीनों जिले के नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को सादर उक्त बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित होंने का निर्देश जारी किया है।
