*उज्जवल द्वारा जन्मदीन पर बेजुबान जीव जंतु के पानी पीने हेतु प्रदान किया जा रहा है कोटना*
उज्जवल के जन्मदीन पर आशीर्वाद देने रेवाडीह पहुँचे सांसद संतोष पांडेय
11 अप्रैल राजनांदगांव रेवाडीह वार्ड के युवा साथी जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा भाई उज्जवल कसेर के जन्मदीन के शुभावसर पर उनके निवास रेवाडीह पहुँचकर राजनांदगांव के यशस्वी सांसद आदरणीय संतोष पांडेय जी ने बधाई दी,व उज्जवल द्वारा अपने जन्मदीन पर 11 विभिन्न क्षेत्रों में बेजुबान जीव जंतु के पानी पीने हेतु प्रदान किये जा रहे कोटना कि अनोखी पहल की सराहना करते हुए शुभाशीर्वाद प्रदान किया!
उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकांत श्रीवास,पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव,वार्ड विकाश समिति अध्यक्ष राकेश खापर्डे,भागीरथी विश्वकर्मा,भानु प्रताप सार्वा,महेंद्र नेताम,नमन कसेर सहित परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे!
