ईद-उल-फितर पर ईदगाह में अकीदत से अदा की गई नमाज, मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी दुआएं

5

लालुटोला-चिचोला। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक महीने का रोजा रखने के बाद गांव के ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर ईद-उल-फितर का त्यौहार को मनाया। गांव के ईदगाह में मस्जिद के मौलाना कारी अब्दुल कादिर साहब ने ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 9 बजे अदा कराई। इस दौरान मुस्लिम समाज ने देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ मांगी। इस खुशी के मौके पर बच्चों व बड़ों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह में मुस्लिम समाज के सदर रोशन खान, हाजी रफीक खान, अकबर खान, शरीफ खान, इबरार खान, अब्दुल वाहिद, अब्दुल सलीम कुरैशी, इरफान खान, हारून खान, इसराफिल खान, डॉ. साजिद खान, अफजल खान, असलम खान, मोहम्मद परवेज, साबिर खान, शकील अहमद, कादिर अहमद, वसीम खान, शादाब खान, अयाज खान, जुनैद खान, आसिफ खान, सोनू खान, असलम खान, जावेद खान सहित पाटेकोहरा से हनीफ खान आरिफ खान, बब्बू भाई, सैफुल्लाह अली, सड़क बंजारी नासिर खान, नूर मोहम्मद, सड़क चिरचारी जमीर शेख, जाकिर शेख, इब्बू शेख, शेख नूर, निजामुद्दीन, शेख निसार सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों नमाज ने नमाज अदा की।