इमरान बीबा को नगर निगम एल्डरमैन बनाने की मांग

147

इमरान बीबा को नगर निगम एल्डरमैन बनाने की मांग

*राजनांदगांव ।* नगर निगम में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व कांग्रेस शासनकाल के नामांकित परिषदों को हटा दिए जाने के बाद राज्य की सत्ता सीन भाजपा से अब तक नामांकित पार्षद या एल्डरमैन नियुक्त नहीं किए गए हैं।

मांग की जा रही है कि पूर्व राज्य हज कमेटी, विशेष आमंत्रित सदस्य और वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान बीबा को एल्डरमैन बनाया जाए।

वह इसलिए की सभी समाज के गरीब और वंचित तपके के नागरिकों को उनका हक और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लंबे समय से सक्रिय रहे एल्डरमैन बन जाने से वह और अधिक सक्रियता से कार्य कर पाएंगे। श्री बीबा पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा के खास माने जाते है।

वे विधानसभा चुनाव में सक्रिय होकर भाजपा के लिए लगातार काम किए हैं। मांग करने वालों में अल्पसंख्यक समुदाय के ही नहीं बल्कि शहर के और भी नागरिक संगठन संगठनों के लोग उन्हें एल्डरमैन के रूप में देखना चाहते हैं।