आसरा मे तहसील स्तरीय कर्मा जयंती
➡️ शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी-ताम्रध्वज साहू
डोगरगांव- साहू समाज द्वारा तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती और सम्मान समारोह का आयोजन आसरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ शासन के लोक निर्माण, गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अतिथी सम्मलित हुए। सुबह ग्राम एवं आसपास की महिलाओं ने झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकालकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। ओमकार साहू के नेतृत्व मे कर्मा सेना के 60 युवाओ ने जयंती के पूर्व संध्या आसपास के ग्रामो मे मोटरसाइकिल रैली निकालकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी को रक्तदान करने परित किया गया। तहसील साहू संघ के अध्यक्ष हेमंत साहू व संरक्षक अमरनाथ साहू के मार्गदर्शन मे होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे 226 लोगो ने परामर्श व उपचार कराया, जिसमे शीतल होम्योपैथिक क्लीनिक के चिकित्सक डा योगिता साहू व उनके टीम ने सेवाए दी, इसी तरह फिजियोथेरेपी शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमे लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। धर्मेंद्र साहू व गिरीश साहू के द्वारा आनलाईन लाईन डिजिटल सेवा निशुल्क प्रदान की गई। बिहान समूह के द्वारा लगाए गए स्टाल पर लोगो की भीड बनी रही।
➡️ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि साहू समाज बड़ा है तो सोच को भी बड़ा रखने की जरूरत है, हमे शिक्षा के साथ संस्कार देने की जरूरत है, सामाजिक बुराई को खत्म करके एक सशक्त समाज की निर्माण किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने शादी ब्याह में हो रहे विकृति पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में आदर्श विवाह की परिकल्पना को व्यक्त किए । जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि साहू समाज प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है । गीता घासी साहू ने समाज को गरीबों के लिए आगे आने का आव्हान किया। पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने सामाजिक संगठन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू ने भी संबोधित करते हुए सामाजिक नियमावली पर प्रकाश डाला
➡️ तिलक राजा, डा विरेन्द्र हुए सम्मानित
इस मौके पर सामाजिक, शैक्षणिक, कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र छात्राओ, अधिकारी कर्मचारी व समाजिक जनों को सम्मानित किया गया । छत्तीसगढी फिल्म, आडियो विडियो के निर्माता निर्देशक तिलक राजा साहू व तहसील साहू संघ द्वारा गत वर्ष आयोजित कैरियर गाइडेंस शिविर मे योगदान देने वाले डा विरेन्द्र साहू परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास तथा व्याख्याता नोहर दास साहू को गृहमंत्री के हाथो सम्मानित किया गया। इसी तरह चिकित्सा क्षेत्र मे डा योगिता साहू, नेशनल पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी देविका साहू व चंद्रेश साहू, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पर आने वाले बच्चों मे वैशाली साहू 97 प्रतिशत व मोनिका साहू 94 प्रतिशत को सम्मानित किया गया
➡️कार्यक्रम मे पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू, जिला साहू श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत, भागवत साहू जिला अध्यक्ष, संरक्षक कमल किशोर साहू व निरेंद्र साहू, टिकेश साहू जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू अशोक साहू तहसील अध्यक्षगण हंसराज साहू, भुनेश्वर साहू, श्रीमती अंजू दिनेश साहू, श्रीमती इंदुमती साहू, जिला पंचायत सदस्य सरपंच अहिल्याबाई पंचारी,धनराज साहू सुरेंद्र साहू , राम प्रकाश साहू , पुरुषोत्तम साहू धर्मेंद्र साहू गिरीश साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गण भुवन साहू, प्यारेलाल साहू , इन्दरसेन साहू, खेमूदास साहू, गिरधारी साहू, कौशल कुमार, चुनेश्वर साहू, ग्राम अध्यक्ष बेलस साहू देवेन्द्र साहू, परमा साहू,भुखन साहू, अमन साहू, पोवा साहू, शंभू साहू, दुर्गा बाई, ओमकार साहू प्रमुख कर्मा सेना, रिखी राम, धनेश्वरी, हरिशंकर, दयाल दास, झब्बूराम ,नूतन साहू, दयाराम, डा ओमकार, बलराम, खिलावन साहू, कोमेश साहू, दुर्जन साहू, मुकेश कुमार, होमलाल साहू, राजेश साहू, टीकम दास, सरजू राम, भानू राम, मनीष साहू, छत्रपाल साहू, पूनाराम साहू, अजय कुमार, गिरधारी, कृष्ण कुमार,
➡️ हेलीपेड मे अमरनाथ, टिकेश, व हेमंत ने किया मंत्री का स्वागत
समय से डेढ़ घंटे विलंब पहुंचे गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी का हेलीपैड में जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ साहू , तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू, धर्मेंद्र साहू, अशोक साहू, प्रदीप शर्मा पुरुषोत्तम साहू , ओंकार साहू आदि ने स्वागत किया तत्पश्चात कर्मा सेना के मोटरसाइकिल रैली के साथ कार्यक्रम स्थल पंहुचे। यह जानकारी तहसील साहू संघ डोंगरगांव के मिडिया प्रभारी घनश्याम साव ने दी।