राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा मोहारा एनीकट देख जल भरान की स्थिति की जानकारी लिए।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा मोहारा जल सयंत्रगृह का निरीक्षण कर इंटकवेल देख क्लीयर वॉटर की उप अभियंता युवराज कोमरे से जानकारी ली। उन्होंने प्लांट के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर मोटर पंप की स्थिति, एलम का भंडारण आदि देख कहा कि सभी पंप नियमित रूप से चालू रहे, आपातकालीन स्थिति में अतिरिक्त पंप रखे, सभी आवश्यक समाग्री की पर्याप्त भंडारण रखने निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि तीनों पाली में कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। स्काडा सेंटर देख जल्द चीप लगाने निर्देशित किये, ताकि टंकी भरने की स्थिति को देखा जा सके।
आयुक्त द्वारा मोहारा ऐनीकट का निरीक्षण कर रॉ वॉटर उपलब्धता की भी जानकारी ली गई। उप अभियंता श्री कोमरे ने बताया कि वर्तमान स्थिति में एनीकट में 2.6 फीट पानी कम हो गया है, प्रतिदिन पानी की मात्रा कम न हो उसके लिये जल स्तर समान्य रखने मटिया मोती जलाशय से लगातार पानी लिया जा रहा है। आयुक्त ने शहर के पेयजल आपूर्ति पर सतत निगरानी रखते हुए पर्याप्त एवं शुद्ध जल प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।