अस्पताल पहुंचकर ड्यूटी रत नर्स बहनों से राखी बंधवाई वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स के भाइयों ने
▶️ वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स भारत गौरव सम्मान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बनने के बाद कमल सोनी का अनोखी पहल*
*राजनांदगांव ।* वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स भारत गौरव सम्मान संस्था के जिलाध्यक्ष कमल सोनी सहित अन्य पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने आज रक्षाबंधन पर्व पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री पहुंचकर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई स्मृति मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ड्यूटी व कर्तव्य रत बहनों के हाथों से राखी बंधवाई।
इस अवसर पर नर्स बहनों की चेहरे की उदासी दूर हो गई। क्योंकि वह घर पर रहती तो अपने सगे चचेरे और मौसीरे तथा मुंह बोले भाइयों को राखी बांध रही होती है। यह कमी उन्हें साल भर सालती रहती। इसलिए वर्ल्ड हुमन राइट्स भारत संस्था गौरव सम्मान फाउंडेशन संस्था के भाइयों ने सोचे क्यों न कर्तव्य रत नर्स बहनों की इस उदासी को दूर किया जाए। उल्लेखनीय है कि कमल सोनी राजनांदगांव पूर्व महापौर स्वर्गीय श्रीमती शोभा सोनी के सगे भाई हैं।
श्री सोनी के साथ अन्य भाइयों ने रखिया बंधवाकर बहनों के हाथों की मिठाइयां खाई और भाइयों ने उन्हें उपहार स्वरूप पेन दिया। श्री सोनी ने कहा कि नर्स बहनों ने मानवता का परिचय देते हुए रक्षाबंधन पर छुट्टियां ना लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजो की सेवा और जान बचाना अपना पहला कर्तव्य समझा है।
इसलिए संस्था को भी लगा कि क्यों ना उन नर्स बहनों के पास राखियां बंधवाकर उनकी कसक दूर की जाए इसलिए राखी बंधवाने हम स्वयं चलकर पहुंचे हैं।इस अवसर पर वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स भारत गौरव सम्मान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमल सोनी के साथ प्रदेश सचिव राजा मखीजा, संरक्षक कोमल सिंह राजपूत, गुरमुख दास वाधवा, राजकुमार बाफना, सागर गोलछा, सौरभ खंडेलवाल, मनीष यादव, राजू वर्मा, संजय लडुवन, रमेश सोनी, यश सोनी, सोमेश मानिकपुरी, आलोक बिंदल, उत्तम गिडिया, शैलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संस्था के लोग उपस्थित रहे।