राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सुन्नी मुस्लिम मनिहार बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को राजनांदगांव के मुस्लिम जमात खाना में आयोजित की गई। इस दौरान धमतरी निवासी असलम अशरफी को सर्वसम्मति से सोसाइटी का प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे मनिहार समाज के करीब 250 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व महापौर हेमा देशमुख बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
महापौर मधुसूदन यादव ने अपने संबोधन में समाज के युवाओं को संगठित होकर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने राजनांदगांव में मनिहार समाज के लिए शासकीय भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही ओबीसी वर्ग में आने वाले इस समाज के बच्चों को पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र दिलाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मनिहार समाज ने न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि अन्य समुदायों की भी सेवा की। यह समाज मिलनसार और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
सभा में समाज की चुनाव समिति और जोन प्रभारियों की पारदर्शिता की भी सराहना की गई। प्रो. मोहम्मद आरिफ दुर्ग, हाजी वसीम अहमद जगदलपुर, शकील अहमद बिलासपुर, मोहम्मद नईम एडवोकेट रायपुर, अब्दुल मुकीम रायपुर, अब्दुल अलीम बिलासपुर, नौशाद बख्श महासमुंद, अनीश मनिहार रायपुर, इकबाल हंफी भाटापारा और हाफिज वारसी राजनांदगांव की टीम ने चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया।
सभा के दौरान पूर्व अध्यक्ष हाजी रईस अहमद शकील और उनकी टीम को उनके 3 वर्षों के कार्यकाल के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी गईं। समाज ने उन्हें एकजुटता, पारदर्शिता और सेवा भाव के लिए सराहा।
सम्मेलन में मौजूद समाज के लोगों ने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा के लिए राहत सामग्री भेजने हेतु फंड इकट्ठा किया। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष असलम अशरफी ने इस प्रयास के लिए समाज के सभी सदस्यों का आभार जताया और इसे इंसानियत की सेवा बताया।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी-हाजी रईस अहमद शकील, हाजी अब्दुल फहीम, हाजी शमीम अहमद, शकील अहमद, असलम अशरफी, अब्दुल मुकीम तथा राजनांदगांव की स्थानीय कमेटी कदीर अहमद, हाफिज वारसी, इरफान गोलू, हकीम भाई, अब्दुल हक व अन्य की देखरेख में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चला, जिसमें प्रदेशभर के समाजजनों ने भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया।