राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग] अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में अवैध रुप से नशा के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टेड़ेसरा भट्टी रोड पर दो युवक कार में शराब रखे हुए है। मुखबीर के बताए स्थान पर तत्काल स्टाफ रवाना हुआ। मौके पर पहुंचकर देखा कि एक स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04-एच 9692 जिसकी तलाशी लेने पर 3 बैग मिला, जिसमें शराब भरी हुई थीं पूछताछ करने पर आरोपी केवल कुमार पिता शत्रुघ्न कुमार, उम्र-32, निवासी लालूटोला-चिचोला, नीरज पटेल पिता मदन लाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी चिचोला का होना बताया, जिनके कब्जे से 320 नग देशी शराब को जप्त कर कुल जुमला 1,28,800 अपराध क्रमांक 97/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कारवाही कर माननीय न्यायलय राजनांदगांव पेश किया।