अवैध कब्जे पर सख्ती बरतेगा निगम, सृष्टि कॉलोनीवासियों को मिला महापौर का भरोसा

2

राजनांदगांव। सृष्टि कॉलोनी में चल रहे अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर कॉलोनीवासियों का प्रतिनिधिमंडल महापौर मधुसूदन यादव से मिला। कॉलोनीवासियों ने महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा कॉलोनी की सड़कों, सरकारी भूमि और सार्वजनिक उपयोग की जगहों पर अवैध रूप से बाउंड्री वॉल व निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि इन अवैध कब्जों के चलते मुख्य सड़क संकरी हो गई है। स्कूल बसों का आना-जाना मुश्किल हो गया है और कॉलोनी के गार्डन व खेल मैदान पर अतिक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

महापौर मधुसूदन यादव ने कॉलोनीवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और कॉलोनी की सुविधा एवं सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए निगम स्तर पर ठोस कदम जल्द उठाए जाएंगे।

महापौर यादव ने कहा कि सृष्टि कॉलोनी में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की टीम स्थल निरीक्षण कर शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ करेगी।

कॉलोनीवासियों ने महापौर का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें निगम से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि कॉलोनी की सुंदरता और व्यवस्था यथावत बनी रहे।

— जनहित में होगा निर्णय, कार्रवाई होगी निष्पक्ष : महापौर मधुसूदन यादव