अमित खंडेलवाल बने लायंस क्लब राजनांदगाव सिटी के अध्यक्ष 14 नए लायन सदस्यों ने भी शपथ ली

312

मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित*

अमित खंडेलवाल बने लायंस क्लब राजनांदगाव सिटी के अध्यक्ष* 14 नए लायन सदस्यों ने भी शपथ ली

*राजनांदगांव।* जिले के प्रमुख सेवा भाव संगठनों में सुमार लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी का गरिमामय समारोह होटल अमोरा रेवाड़ीह में संपन्न हुआ। गुरुवार 26 जून को आयोजित समारोह में अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, सचिव मयंक शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मेल्विन जोन्स, मां सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। निखत परवीन द्वारा सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत अरपा पैरी के धार कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके पश्चात ध्वज वंदन श्रीमती कंचन चौबे द्वारा पढ़ा गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले 14 नए लायन सदस्यों का ओरियेंटेशन विशिष्ट अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रिपु दमन सिंह पुसरी द्वारा कराया गया।

टीना शुभम खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, दीपक जैन, डॉक्टर अमित जायसवाल, अंकित दुआ, नरेंद्र साहू, मुन्ना मानव देशमुख, श्रीमती रेखा साहू, नितेश पटेल, धीरज सोनी, आशीष शुक्ला, मुकेश शर्मा, नमन नशीने द्वारा शपथ ली गई। शपथ अधिकारी के रूप में डिस्ट्रिक्ट वाइज गवर्नर द्वितीय पवन मलिक द्वारा शपथ दिलाई गई।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएम जेफ लायन विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित, विशिष्ट अतिथि एमजेएफ लायन रिपु दमन सिंह पुसरी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित, शपथ अधिकारी लायन पवन मलिक द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित आशीर्वाद पद्मश्री लायन डॉक्टर पुखराज बापना पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन राजकुमार शर्मा रीजन चेयरपर्स न लायन शारदा तिवारी, जोन 2024-25 लायन राजेश जैन रीजन चेयर पर्सन, लायन ललित भंसाली तथा लायन अध्यक्ष तरनदीप द्वारा अपने सत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए लायन सदस्यों को सम्मानित किया गया शामिल हुए।

इस दौरान लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी नव नियुक्त अध्यक्ष अमित खंडेलवाल द्वारा शपथ ग्रहण कर स्वीकृति उदबोधन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से वार्षिक कैलेंडर तैयार किया गया जिसमें प्रत्येक माह जांच शिविर कैंसर उन्मूलन, नेत्र शिविर, वृक्षारोपण, धूम्रपान निषेध, नशा मुक्ति आदि विषयों पर कार्य करने का प्रस्ताव रखा गया। पद्मश्री लायन डॉक्टर पुखराज बाफना को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एंबेसडर ऑफ़ गुडविल अवार्ड मिलने पर लायन अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, लायन सचिव मयंक शर्मा, लायन कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह दिया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम का आभार मयंक शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक पीएमजेफ लायन बृज किशोर सुरजन रहे। मंच संचालन लायन गोतम बाफना द्वारा किया गया

इस अवसर में मुख्य रूप से लायन संतोष लोहिया, उमेश चंद कोठारी, रीजन सचिव प्रकाश सांखला, संरक्षक रत्ना ओसवाल, रमेश गुप्ता, संजय तेजवानी, संजय रिजवानी, राजा मखीजा, श्याम चरण गुप्ता, माया गुप्ता, अशोक तेजवानी, कमल किशोर साहू, मुकेश चौबे, कंचन चौबे, अनीता जैन, सुदामा मोटलानी, राजेश नगवानी, अनिल ढुलानी, नरेश पंजवानी, अशोक पवार, पवन पटेल, राजू डागा, ओम प्रकाश खंडेलवाल, रमेश खंडेलवाल, लोकेश अग्रवाल, अरुण दुआ, किशोर खंडेलवाल, अशोक पांडे, जय खंडेलवाल, चंद्रिका सिन्हा, आदित्य खंडेलवाल, नीमिषा ठक्कर, सुधीर राठी, मोना अग्रवाल, राम जलाराम, दामिनी साहू, शोभा शर्मा, टीना खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, जीतू सिन्हा, चिंटू शर्मा आदि शामिल थे।