अभिलाषा के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए बागेश्वर धाम में राजनांदगाव रत्न सम्मान समारोह में एक पैर की दिव्यांग बच्ची देविका ने दीं नृत्य की शानदार प्रस्तुति

83

अभिलाषा के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए बागेश्वर धाम में राजनांदगाव रत्न सम्मान समारोह में एक पैर की दिव्यांग बच्ची देविका ने दीं नृत्य की शानदार प्रस्तुति

राजनांदगांव -श्री बागेश्वर धाम स्तिथ मां बमलेश्वरी देवी संयुक्त पदयात्री सेवा पंडाल में नवरात्र नवमी के दिन राजनांदगांव रत्न व नौ रत्न प्रतिभाओ के सम्मान आयोजन में अभिलाषा के दिव्यांग बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

दिव्यांग बालिका देविका कोर्राम जिसका एक पैर नहीं है उसके द्वारा भी शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई,जिस पर उपस्थित अतिथियों व अन्य कुछ लोगो द्वारा बालिका को उपहार स्वरूप नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। नौ रत्न सम्मान में अभिलाषा दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों,सेवकों का भी सम्मान किया गया।

राजनांदगांव रत्न से सम्मानित पदम् श्री फूलबासन यादव द्वारा भी बच्चों के साथ बैठकर सम्मान प्रतीक चिन्ह के साथ फोटो खिंचवाई गई।सेवा आयोजन समिति द्वारा बच्चों को भंडारा प्रसादी करवा कर,आयोजन अध्यक्ष भावेश अग्रवाल द्वारा बच्चों को उपहार प्रदान किया गया।