*अभिनंदन गैलेक्सी के बाजू अवैध प्लाटिंंग करने वाले माफियाओं के खिलाफ तत्काल एफआईजार दर्ज करवाएं आयुक्त* – ओस्तवाल
*कार्रवाई नहीं होने पर ओस्तवाल पीएम श्री मोदी को लिखेंगे पत्र*
राजनांदगांव / शहर के पूर्व पार्षद एवं जागरूक नेता हेमंत ओस्तवाल ने एक पत्र के माध्यम् से प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं संचालक छ.ग. नगरीय प्रशासन विभाग एवं जिले के कलेक्टर/प्रशासक नगर निगम एवं निगम आयुक्त से अनुरोध किया है कि जिस तरह सेे अभिनंदन गैलेक्सी कालोनी विकास की अनुमति जो इन्दिरा नगर वार्ड में ५ वर्ष पहले दी गई है और उसकी आड़ में उस क्षेत्र के आजू -बाजू जो लगभग २५ एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं का जो तांडव भाजपा सरकार की आँख के नीचे हो रहा है उस पर निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।
श्री ओस्तवाल ने कहा कि नगर निगम के भवन अधिकारी यू के रामटेके और भवन विभाग के पटवारियों की मिली भगत के चलते नोटिसो की आड़ में जो शासन को करोड़ों रूपयों की वित्तीय हानि पहुंचाई जा रही है तथा अवैध प्लाटिंग को नियमितिकरण करने का जो खेल, भवन अधिकारी के संरक्षण में जो अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं का हो रहा है उससे नगर निगम की छबि खराब हो रही है और अब जब छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में महापौर के अधिकारो को निरस्त करते हुए प्रशासक के रूप में जिले के कलेक्टर को नियुक्त कर दिया गया है तो अब नेताओं की दुकानदारी तो बंद हो चुकी है
इसलिए जिले के कलेक्टर एवं निगम के प्रशासक संजय अग्रवाल से अनुरोध है कि निगम आयुक्त को इस अवैध प्लॉटिंग के मामले में तत्काल 7 दिवस के अंदर जाँच करवाकर कार्यवाही करने एवं शासन के नियमानुसार अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए और उनके कालोनाइजर लाइसेंस को निरस्त किया जाए एवं इस मामले में निगम के जो भी अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत है उसका भी खुलासा किया जाए और यदि 7 दिवस के अंदर आपके द्वारा कोई कार्यवाही नही होती दिखी तो मुझे जनहित में इस मामले को लेकर मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखने मजबूर होना पड़ेगा।