अब किरायेदारों का सपना होगा साकार, “मोर मकान मोर आस” योजना के तहत लॉटरी से मिलेगा खुद का आवास

8

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक “मोर मकान मोर आस” के अंतर्गत नगर निगम राजनांदगांव ने एक बड़ी पहल करते हुए वर्षों से किराये में रह रहे परिवारों को किफायती दरों पर स्थायी आवास उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। इस योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाकों — लखोली, पेण्ड्री, मोहारा, रेवाडीह में अब तक 1340 बहुमंजिला आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 590 आवास निर्माणाधीन हैं।

नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 91 पात्र हितग्राहियों को पहले ही आवास आबंटित किए जा चुके हैं। अब अगली प्रक्रिया के तहत 822 पात्र आवेदकों को परियोजना अनुसार राशि जमा कराने के बाद लॉटरी के माध्यम से आवास का आबंटन किया जाएगा।

तय दरों पर मिलेंगे बहुमंजिला आवास
आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक परियोजना के तहत आवास की लागत राशि तय की गई है।

रेवाडीह-मोहारा की 340 यूनिट्स के लिए राशि ₹2,67,971

लखोली की 272 यूनिट्स – ₹2,74,044

रेवाडीह, पेण्ड्री की 258 यूनिट्स – ₹2,91,027

पेण्ड्री-मोहारा की 870 यूनिट्स – ₹2,80,115

उन्होंने कहा कि जिन आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनके लिए हितग्राहियों को पूरा अंशदान एकमुश्त जमा करना होगा, जबकि निर्माणाधीन आवासों के लिए केवल 10% राशि अग्रिम ली जाएगी और शेष 10 माह की किस्तों में जमा करनी होगी।

बिचौलियों से बचें, सीधे निगम से संपर्क करें
आवास योजना में बिचौलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए आयुक्त ने नागरिकों से स्पष्ट अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में किसी अनधिकृत व्यक्ति को पैसा न दें। उन्होंने कहा, “कुछ बाहरी लोग खुद को निगम से जुड़ा बताकर आवास दिलाने की बात कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। आवंटन पूरी तरह पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।”

आयुक्त ने कहा कि “कोई भी व्यक्ति आवास का फ्लोर (नीचे या ऊपर) तय कराने के नाम पर पैसा मांगता है, तो उससे सावधान रहें। ऐसे किसी भी लेन-देन की कोई गारंटी नहीं है और यह अवैध है।”

पात्रता, प्रक्रिया और जानकारी के लिए निगम से सीधे जुड़ें
नगर निगम ने पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वे योजना से जुड़ी सभी जानकारी, आवेदन और दस्तावेजी प्रक्रिया के लिए सीधे निगम कार्यालय से संपर्क करें, ताकि कोई भ्रम या नुकसान न हो।