अब्दुल कलाम जामताड़ा विधानसभा के पर्यवेक्षक बनाये गये

1

राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने एक नियुक्ति पत्र जारी कर अब्दुल कलाम खान को झारखण्ड विधानसभा चुनाव में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक चुना है। अब्दुल कलाम ने इस तरह की जिम्मेदारियों को पहले भी बखूबी निभाया है, जिसके मद्देनजर ही उन्हें इस बार भी इतनी अहम जिम्मेदारी अलाकमान ने सौंपी है।
श्री कलाम ने जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे का भी आभार प्रकट किया है।
अब्दुल कलाम खान वर्तमान में प्रभारी उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑआर्डिनेटर भी हैं, उनकी लंबे समय की सक्रियता और संगठन के प्रति निष्ठा के चलते ही उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। अब्दुल कलाम खान ने झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे मजबूत टीम लगाने और बहुमत के साथ सरकार बनाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का विश्वास जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि, पूरी सक्रियता और निष्ठा से कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर, कांग्रेस की विचार धारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, उनकी इस नियुक्ति से संगठन और इष्ट मित्रों में हर्ष का माहौल है।