राजनांदगांव। जनपद सभापाति ओमप्रकाश साहू ने पूर्व विधायक रामजी भारती पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि पहले खुद अपने गिरेबां को झांक कर देखे कि उन्होंने विधायक रहते हुए कितने महिला संगठनों को लाभ दिया है व क्षेत्र के लिए क्या किये। आज जब वर्तमान विधायक अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से लाभ पहुंचा रहे हैं तो फिर उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। 15 साल तक तक तो कुछ किये नहीं, अब चुनाव आते देख क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भुनेश्वर बघेल को बदनाम कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगे है पूर्व विधायक भारती। जनता ने 5 साल पूर्व विधायक रामजी भारती को भी मौका दिया था, लेकिन उन्होंने कुछ तो किये नहीं। 15 साल तक प्राधिकरण खुद पूर्व मुख्यमंत्री अपने आप रखे थे, आज जब विधायक श्री बघेल के पास है और पूरे छत्तीसगढ़ में चाहे महिलाओं की बात हो या युवाओं की बात हो, प्राधिकरण का उपयोग सही जगह हो रहा है व क्षेत्र का विकास हो रहा है, तो विकास को पचा नहीं पा रहे है।
विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश साहू ने कहा अगर ऐसा किसी भी तरह का प्राधिकरण की राशि में कुछ गलत हुई है, तो जांच होगा, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि विधायक भुनेश्वर बघेल ने उन महिलाओं को रोजगार मूलक कार्य दिला कर आज महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने में हमेशा तत्पर रहते हैं। चुनाव पास आते देख पूर्व विधायक अनर्गल बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है।
