डोंगरगढ़। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आल्वा फाउंडेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में शिवाजी होटल, माई नगरी डोंगरगढ़ में डाइट खैरागढ़ 2000 बैच के शिक्षकों का मिलन एवं सम्मान समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। समारोह की संपूर्ण व्यवस्था डीएड 2000 बैच खैरागढ़ के शिक्षकों द्वारा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सुनील महाकालकर रहे, जबकि अध्यक्षता हेमशंकर जेठमल, चेयरमैन-आल्वा फाउंडेशन ने की। विशेष अतिथि के रूप में वायके तिवारी, प्राचार्य एवं ज्ञानचंद साहू, ग्रुप एडमिनए डीएड खैरागढ़ उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन व पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इसके बाद विभिन्न जिलों से पधारे शिक्षकों ने अपना परिचय देते हुए प्रशिक्षण के दिनों को याद किया और अपने गुरुजनों के अनुशासन को अपने जीवन में उतारकर एक सफल शिक्षक बनने की प्रेरणा साझा की।
ग्रुप एडमिन ज्ञानचंद साहू ने अपने संबोधन में कहा, 25 वर्षों बाद साथियों से मिलना अविस्मरणीय अनुभव है। डाइट खैरागढ़ में डॉ. महाकालकर द्वारा दिए गए अनुशासन ने हम सभी को एक सशक्त शिक्षक बनने में मदद की।
विशेष अतिथि वायके तिवारी ने शिक्षक और कलेक्टर की भूमिकाओं की तुलना करते हुए कहा, जहां कलेक्टर प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त होता है, वहीं शिक्षक अपने आने वाले कल को डायरी लेखन और योजनाबद्ध कार्यों से तैयार करता है।
मुख्यातिथि डॉ. सुनील महाकालकर ने इस आयोजन को डाइट 2000 बैच की रजत जयंती की संज्ञा दी और कहा, 25 वर्षों बाद हम सभी का एकत्रित होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आज आप सब एक जिम्मेदार शिक्षक और परिवार के आदर्श सदस्य हैं, यह देख कर गर्व होता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
जीवन बीमा सलाहकार पुनाराम सिन्हा ने भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मोमेंटो, पेन व रुमाल भेंटकर सम्मानित किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश देवांगन कीरत गुनवीर द्वारा किया गया। आयोजन में डीएड 1998 से 2001 बैच के लगभग 50 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
प्रमुख रूप से गांधीराम साहू, सुनील शर्मा, अशोक यादव, रामदास कुंजाम, छबील उइके, सुरेश साहू, शकुन साहू, मोरध्वज सिन्हा, अनिता द्विवेदी, दीपमाला वासनिकर, दुलारी खरे, रागिनी यदु, नीमा रावते, ललिता बंजारे, रुखधन चुरेन्द्र, प्रीति सरले, रोहित भारती सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
हेमशंकर जेठमल द्वारा सभी के लिए भोजन व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का समापन फोटो सेशन के साथ हुआ।