रायपुर। दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अनुकंपा शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। यह भेंट 25 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे सीएम हाउस में हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।
माधुरी मृगे के साथ प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चतुर्वेदी, शांति साहू, डोमन कुमार और विनोद कुमार मौजूद थे। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण सम्मानपूर्वक कर सकें।
प्रदेश अध्यक्षा माधुरी मृगे ने बताया कि वे लगातार सरकार और भाजपा मंत्रियों से मुलाकात कर इस संवेदनशील विषय को आगे बढ़ा रही हैं। उनके प्रयासों से पहले टीईटी पात्र परिजनों का निराकरण कराया जा चुका है और अब जो परिवार टीईटी नहीं कर पाए हैं, उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्ति दिलाने के लिए सरकार से संवाद जारी है।
गौरतलब है कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में रायपुर के बूढ़ा तालाब में 307 दिनों तक आंदोलन किया था। उस आंदोलन का नेतृत्व माधुरी मृगे ने किया था। इसी आंदोलन में विधवा शिक्षिका शांति साहू ने मुंडन कर विरोध जताया था, जिसे भाजपा नेताओं ने पूर्ण समर्थन दिया था।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संघ पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार इस संवेदनशील मामले पर गंभीर है और जल्द ही अनुकंपा नियुक्तियों का निराकरण किया जाएगा।











