अजमेर उर्स पर कांग्रेस की चादर पेश, देश में अमन-चैन की दुआ

0

राजनांदगांव। अजमेर शरीफ दरगाह के 814वें उर्स के पावन अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से भेजी गई चादर दरगाह में पेश की गई। चादर राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ राजस्थान प्रभारी अब्दुल कलाम खान ने अकीदत के साथ चढ़ाई।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) नेता टीकाराम जूली, विधायक रफीक खान, विकास चौधरी, अमीन कागजी, जाकिर गैसावत, धर्मेंद्र राठौर, पूर्व मंत्री नसीम अख़्तर, राजकुमार जयपाल, पूर्व चेयरमैन आबिद कागजी, अमीन पठान सहित कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चादर चढ़ाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान देश में शांति, भाईचारे, एकता और सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह आपसी सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं की ससम्मान उपस्थिति रही।