अखिल भारतीय मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप में नाहिद खान ने जीता स्वर्ण पदक

40

राजनांदगांव। आल इंडिया मास्टर वेटलिफ्टिंग संघ और तेलंगाना मास्टर्स वेटलिफ्टिंग संध के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप का आयोजन दिनांक 27 एवं 28 मई 2023 को सिकंदराबाद में किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की टीम ने प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने चार स्वर्ण, पांच रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ी में स्वर्ण पदक विजेता राजकुमार खाती-दुर्ग, नाहिद अख्तर राजनांदगांव, रानी ठाकुर बिलासपुर, डीएसएन राव रायपुर, रजत पदक रामनगीना भिलाई, ललित कुमार साहू रायपुर, जुगल राम साहू रायपुर, लल्लेश्वरी गावड़े धमतरी, कांस्य पदक विजेता संतोष जाधव भिलाई, अशोक कुमार साहू रायपुर तथा चंद्रशेखर साहू रायपुर ने जीता है।
पुरुष टीम कोच व मैनेजर उमेश पाण्डे एवं महिला कोच मैनेजर सुष्मा मैडम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ इतने पदक विजेता बनने पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य उपविजेता बनने पर छतीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष पी रत्नाकर, महासचिव तेजा सिंग साहू एवं बी. राजशेखर राव, अमित बंछोर एवं अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी खिलाड़ी बहुत हर्षित हैं।