अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष बने नवनीत कुमार बारस्कर

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष रॉकी रेनॉल्ड एंथोनी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मीणा केतन पटनायक ने राजनांदगांव जिला के निवासी नवनीत कुमार बारस्कर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया एवं मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नवनीत कुमार बारस्कर को निर्देश दिए गए कि वह गांव-गांव व शहर में जागरूकता अभियान के प्रति शिविरों का आयोजन करें ताकि मानव हित तक मानव अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाया जा सके
उनके अधिकारों को उन्हें बताया जा सके नवनिर्मित जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार बारस्कर को संगठन के नियमों एवं कार्यों को विस्तार से बताया गया और कहा गया आप इन मुद्दों पर विशेष ध्यान देकर कार्य करें जैसे दहेज प्रताड़ना/ बाल श्रम /सामाजिक बहिष्कार/घरेलू हिंसा/भ्रष्टाचार/प्राथमिक की दर्ज न करने/झूठे मामलों में फंसाए जाने/आवेदन शिकायत पर कार्यवाही न करने/इत्यादि मामलों पर कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रॉकी रेनॉल्ड एंथोनी ने नवनिर्मित जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए एवं अपनी टीम गठित कर शासन प्रशासन को अपने जिला पदाधिकारी की सूचना जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया