अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इंदौर 2023 में नुशांक साहू फिल्म प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म वेदास को बेस्ट एडिटिंग अवार्ड
छत्तीशगढ़ के होनहार युवा नुशांक साहू को पूरे राज्य की ओर से शुभकामनाएं
राजनांदगांव कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक 34 के युवा नुशांक साहू पिता श्री रामजी साहू माता प्रेमलता(संगीता) नुशांक साहू अभी वर्तमान में southern new hampshire university United States (US)के PG के अध्ययनरत छात्र है । नुशांक साहू की खुद की प्रोडक्शन में निर्मित फिल्म 📽️ वेदास 📽️ को अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इदौर 2023 में बेस्ट एडिटिंग के लिए अवार्ड मिला जिसके लिए उनके टीम और नुशांक साहू को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएंटीम विवरण–प्रोडक्शन –नुशांक साहू फिल्म प्रोडक्शन*
*निर्देशक – नुशांक साहूमुख्य सहायक निदेशक – कुश सिंह बघेलसहायक निदेशक- हरमीत सिंह जुनेजालेखक- विकी पोरवालडीओपी/कलरिस्ट – संकेत नाइकअनुसूचित जनजाति
