अंततः सुमन लाल को कोर्ट ने माना अध्यक्ष

4

राजनांदगांव। कोर्ट के आदेश के बाद सुमन लाल की अध्यक्षता में सभी स्टेशन रोड वेसलियन चर्च के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, चर्च और हॉस्पिटल का संचालन होगा।
पत्रकारवार्ता कर शनिवार को सुमन लाल ने बताया कि राजनांदगांव स्टेशन रोड स्थित वेसलियन चर्च के विवाद कोर्ट में निर्णय के बाद समाप्त हो गया है। राजनांदगांव स्टेशन रोड वेसलियन चर्च का अध्यक्षता कौन रहेगा, यह इस बात की लड़ाई 26 सालों से कोर्ट मे लड़ाई जारी थी। कोर्ट के निर्णय के बाद विवाद समाप्त हुआ। कोर्ट के निर्णय के अनुसार अंततः सुमन लाल ने जीत ली। न्यायालय ने माना सुमन लाल स्टेशन रोड वेसलियन चर्च के वैधानिक अध्यक्ष रहेंगे। स्टेशन रोड वेसलियन चर्च अध्यक्ष के रूप में सुमन लाल को सभी लोग स्वीकार करते थे, इसके बावजूद वेसलियन स्कूल टीम के रॉबिंसन राय एवं अन्य लोगों ने सुमन लाल की अध्यक्षता को चुनौती देने कोर्ट गए थे, यहां पर उनको हार का सामना करना पड़ा। कोर्ट के आदेश के बाद अब सुमन लाल की अध्यक्षता में स्टेशन रोड वेसलियन चर्च पंजीयन क्रमांक 1243 के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों, चर्च और हॉस्पिटल का संचालन होगा।