हार्डवेयर व्यापारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न0
हार्डवेयर व्यापारी संघ के नये अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया
राजनांदगांव। विगत शनिवार को अग्रसेन भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हार्डवेयर व्यापारी संघ का वार्षिक उत्सव एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री खूबचंद जी पारख शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
संस्था के संरक्षक श्री सूर्यकांत चितलांग्या एवं श्री दीपचंद ललवानी एवं चेम्बर ऑफ कामर्स के जिला अध्यक्ष शरद जी अग्रवाल, छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स के महामंत्री श्री राजा माखीजा ने अपनी उपस्थिति दी एवं नई टीम को बहुत-बहुत बधाई दी।
संस्था के संयोजक श्री ज्ञानचंद बाफना, श्री प्रहलाद लढ्ढा, श्री बलबीर बग्गा एवं श्री नरेश बावरिया ने संस्था की गतिविधियों एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के संयोजक श्री प्रहलाद लढ्ढा ने अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बाफना को एवं उपाध्यक्ष श्री जयंती पटेल, श्री जितेश पटेल, श्री नवीन अग्रहरि एवं समस्त कार्यकारिणी को उनके पद की शपथ ग्रहण करवाया और उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम में संस्था के 150 के लगभग सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी। श्री राजकुमार जी बाफना ने पारख जी एवं महापौर मैडम के सामने यह प्रस्ताव रखा कि आज व्यापारी सबसे ज्यादा टैक्स भरता है, किन्तु जब वो रिटायर्ड होता है तो सरकार उसे क्या देती है, व्यापारी भी पेंशन का अधिकारी है।
इस प्रस्ताव को महापौर मैडम ने सही बताया और इसे ऊपर पहुँचाने में सहयोग का वादा किया। बहुत अच्छे ठंग से सम्पन्न गरिमामय कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।