*हाथ में झाड़ू लिए पार्षद राजेश गुप्ता चंपू स्वच्छता ही सेवा संकल्प टीम के साथ सोमवार को जमातपारा और भरकापारा में चलाया सफाई अभियान

पार्षद चंपू की स्वच्छता ही सेवा संकल्प की टीम को लोगों से मिल रहा अच्छा प्रतिसाद*राजनांदगांव।स्वच्छ भारत अभियान में तहत इन दिनों इंदिरा नगर वार्ड नंबर41के जागरूक पार्षद राजेश गुप्ता चंपू शहर के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर प्रतिदिन सुबह तीन घंटे और शाम को तीन घंटा स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लिए सफाई अभियान चला रहें हैं
आज इसी क्रम दिनांक 14 /10/2024 दिन सोमवार, लोगों को जागरूक करते हुए भरकापारा के इंदिरा सरोवर, पुराना बस स्टैंड, काली माता मंदिर सहित जमातपारा क्षेत्र के दिग्विजय कालेज समीप दुर्गा मंदिर एवं माता देवालय शीतला माता मंदिर के के आसपास स्वच्छताअभियान चलाया और आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन में स्वच्छता का अत्यंत ही महत्व है ,आप नगर निगम के सफाई कर्मचारी के भरोसे ना रहें अपने आसपास स्वयं सफाई व्यवस्था बनाए रखने में एक कड़ी हो सकतें हैं।